-डॉ हर्षवर्धन ने डब्लूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का अपना कार्यकाल पूरा किया 
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। बुधवार को केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य के कार्यवाहक महानिदेशक डॉ. पैट्रिक अमोथ को डब्लूएचओ कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
डब्लूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के 149 वें सत्र के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मौजूदा वैश्विक महामारी के समय वैक्सीन उद्योगों को बौद्धिक संपदा के अधिकारों को लेकर अड़ियल रवैया नहीं रखना चाहिए। यह सभी की चुनौती है जिससे निपटने के लिए साझा जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब फैसले लेने व कार्रवाई करने का समय है। अगले दो दशकों में स्वास्थ्य संबंधी कई चुनौतियां सामने आएंगी । इसलिए इन चुनौतियों से निपटने के लिए साझा जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमें किफायती दामों वाली दवाइयां बनाने के उपाय खोजने चाहिए ताकि सभी लोगों के पहुंच में इलाज हो।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version