गिल ने लगाया टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला चौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस हुआ। न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। फिलहाल, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। टीम इंडिया मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैच खेल रही। लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का शनिवार को 91 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
गिल ने लगाया WTC फाइनल का पहला चौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला चौका शुभमन गिल ने जमाया। यह उन्होंने पारी के छठे ओवर की चौथी बॉल पर लगाया। यह पेसर ट्रेंट बोल्ट का तीसरा ओवर था।
कोहली ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 61 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। धोनी ने 60 टेस्ट में कप्तानी की थी। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 49 टेस्ट में कप्तानी की थी।
न्यूजीलैंड बगैर स्पिनर के मैदान में उतरी
कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने प्लेइंग-11 में कोई स्पिनर नहीं खिलाया। टीम में 4 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट हैं। जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम मिडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।
2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। टीम द एजिस बाउल मैदान पर 2 स्पिनर्स और 3 पेसर्स के साथ उतरेगी। अश्विन और जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा पर पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। वहीं, मिडिल ऑर्डर में कप्तान कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहेंगे।
मौसम साफ रहा तो दूसरे दिन 98 ओवर का खेल होगा
मौसम ने साथ दिया तो आज पूरे दिन में 98 ओवर का खेल होगा। दूसरे और तीसरे सेशन में 15-15 मिनट का समय बढ़ाया गया है। सुनील गावस्कर के मुताबिक, पिच पर घास कम है। ऐसे में यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पहले बॉलिंग करने वाली टीम शुरुआत में जल्दी विकेट लेकर फायदा लेना चाहेगी।
साउथैम्पटन में आज बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, साउथैम्पटन में अगले 5 दिन बादल छाए रहने और बारिश की भी आशंका है। हालांकि, आज को कुछ अच्छे संकेत दिखे हैं। साउथैम्पटन में सुबह धूप खिली। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फैंस आज कुछ खेल का आनंद जरूर ले सकेंगे। हालांकि, दोपहर बाद यहां बारिश की आशंका है।
4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा
मैच में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।
पिच रिपोर्ट
साउथैम्पटन में द एजिस बाउल की पिच को ICC के निर्देशानुसार पिच क्यूरेटर सिमोन ली की देखरेख में बनाया गया है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि पिच पर पेस, बाउंस और कैरी रहेगी। टेस्ट के पहले 3 दिन तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा, जबकि आखिरी दो दिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।
सिमोन ली ने कहा था कि पेस हमेशा ही रेड बॉल क्रिकेट को रोमांचक बनाता है। मैं भी क्रिकेट फैन हूं और ऐसी पिच बनाना चाहता हूं जहां क्रिकेट फैंस हर बॉल को देखना पसंद करें और मजा लें। चाहे क्लास बैटिंग हो या एक शानदार बॉलिंग स्पेल। जब बॉलर और बैट्समैन के बीच कड़ी टक्कर होती है, तब एक मेडन ओवर देखना काफी रोमांचक होता है। हम पिच को एकतरफा गेंदबाजों के लिए नहीं बनाना चाहते।
विजेता को इनाम
चैंपियन बनने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी।