आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में सियासी हलचल अचानक तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अचानक यहां पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर गये। दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। इसके बाद योगी उत्तरप्रदेश सदन लौट गये। बाद में वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले।
वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इधर भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इन तीनों मुलाकातों का आधिकारिक ब्योरा नहीं दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ शाम करीब चार बजे अचानक हिंडन हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से सीधे यूपी सदन चले आये। इसके फौरन बाद वह अमित शाह के घर पहुंचे। योगी बाद में नड्डा से भी मिले। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर योगी दिल्ली आये हैं।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम योगी मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर बातचीत करेंगे। इनमें कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कैसे हालात रहे और सरकार ने कैसे कम समय में इन हालात पर काबू पाया, तीसरी लहर के लिए राज्य की कैसी तैयारी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये काम, बच्चों को लेकर सरकार ने अस्पतालों में व्यवस्था, कोरोना के बाद के लिए सरकार की रणनीति और तैयारी तथा टीकाकरण अभियान शामिल हैं। राज्य में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री से चर्चा हो सकती है।
अनुप्रिया भी अमित शाह से मिलीं
इस बीच अपना दल (एस) की अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की। संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मिजार्पुर की सांसद ने अपनी बात शाह के सामने रखी। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर भी उन्होंने चर्चा की।
मोदी-शाह तक पहुंच चुकी है रिपोर्ट
कुछ दिनों पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार के कामकाज का जायजा लिया था। कई मंत्रियों से मुलाकात कर उनका मंतव्य जाना थी। संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात की थी। उन्होंने इसकी पूरी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष के साथ शेयर की थी। फिर दोनों इस रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह के पास गये थे।