झारखंड की राजधानी रांची में जगन्नाथ रथ मेला का पौराणिक इतिहास रहा है। पिछले दो वर्षों से कोविड-19 के कारण इस मेले का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन इस वर्ष मेले का आयोजन किया जाना है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जिन कारीगरों पर भगवान जगन्नाथ के रथ को बनाने का दारोमदार था, अब उन कारीगरों के सामान ही चोरी हो चुके हैं। चोरी की इस घटना को लेकर रांची के धुर्वा थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और इस चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले चोरों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई खास सुराग नहीं लगा है।

इस मामले को लेकर जगन्नाथपुर मंदिर के प्रधान पुजारी के द्वारा एक आवेदन धुर्वा थाने में दिया गया है. आवेदन में लिखा है कि कारीगरों के सामान जिसमें ड्रिलिंग करने के सामान, तीन कटर मशीन, रांदा मशीन, ग्राइंडर मशीन सहित जो लकड़ी के सामान बनाने में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट और रथ मे इस्तेमाल होने वाले लोहे हैं उनकी चोरी की गई है. चोरी की ये वारदात उस वक़्त हुई जब कारीगर घर में नहीं थे. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर इन सामानों की चोरी की है. एफआईआर में यह भी जिक्र है कि चोरी में करीब एक लाख के सामानों की चोरी की गई है. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है और जल्द ही मामले के खुलासे की बात भी कह रही है.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version