रांची। विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार बदले की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बुधवार को कहा कि सरकार की जांच के आदेश का स्वागत है।
बाउरी ने कहा कि वर्ष 2020 से ही सरकार बदले की भावना के साथ कार्य कर रही है। हेमंत सोरेन की सरकार को नियमों की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपना और अपने मंत्रियों के संपत्ति की भी जांच एसीबी से करवाएं। आज समाचार पत्रों में छपी एक खबर पढ़कर बहुत आश्चर्यचकित हूं। समाचार पत्रों में छपा है कि रघुवर दास की सरकार में शामिल पांच मंत्रियों की आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी जांच करेगी।