-दिसंबर तक पूरा होगा कोल्ड स्टोरेज
-जल्द ही एक्सरे फ्री हो जायेगा एयरपोर्ट, बचेगा यात्रियों का समय

रांची। भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जून से दो और एयरोब्रिज शुरू हो जायेंगे। यही नहीं कोल्ड स्टोरेज का काम भी दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची की बुधवार को हुई सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष और सांसद संजय सेठ ने की। बैठक में एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं के विस्तार, कार्गो सुविधाओं के विस्तार सहित कई अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान सांसद सेठ ने स्पष्ट निर्देश दिया की काम धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने बैठक में रांची से दूसरे शहरों में जाने वाले फल और सब्जियों की जानकारी ली। सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में किसानों से समन्वय बनाए और किसानों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि किसान बिना बिचौलिए के अपनी सब्जी सीधे एयरपोर्ट को पहुंचा सकें।

सेठ ने अधिकारियों से पूछा कि रांची एयरपोर्ट में बनने वाले कोल्ड स्टोरेज की क्या स्थिति है? तो बताया गया कि पांच मीट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज बनाने का काम प्रक्रियाधीन है और दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा। सांसद ने यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा के संबंध में जानकारी मांगी तो बताया गया कि यहां मेडिकल की सुविधा उपलब्ध है। सांसद ने यह भी निर्देश दिया कि एयरपोर्ट पर जनहित में जो भी काम हो रहे हैं उसकी जानकारी पत्रकारों के साथ साझा करें।

सांसद ने सीएसआर को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि सीएसआर के तहत जो गांव प्रभावित हैं, विस्थापित हैं, वहां के ग्रामीणों को बेहतर जीवन स्तर के लिए काम किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मानसून शुरू होने वाला है। ऐसी स्थिति में यह व्यवस्था सुनिश्चित करें कि बरसात में किसी भी यात्री का सामान न भींगे। उन्हें कोई समस्या नहीं हो।

उन्होंने दरभंगा, बनारस, रायपुर, भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा पर विचार करने की बात कही और विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों को बताया यहां से बड़ी संख्या में यात्री दरभंगा और बनारस की यात्रा करते हैं। ऐसे में यदि यहां विमान सेवा जितनी जल्दी शुरू होगी, जनता को उतनी सहूलियत होगी और एयरपोर्ट को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट पर जब कोई वीआईपी मूवमेंट होता है तो आम यात्रियों को परेशानी होती है। कई बार अन्य तरह के कार्यक्रमों को लेकर भीड़ हो जाती है। प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए एयरपोर्ट के बाहर एक अलग व्यवस्था बनाई जाए, ताकि आम यात्री इससे प्रभावित नहीं हो। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि बहुत जल्द ही रांची एयरपोर्ट भी एक्स-रे फ्री हो जायेगा। इससे यात्रियों का समय भी बच सकेगा।

बैठक में समिति के सदस्यों ने यह सुझाव दिया कि एयरपोर्ट की वेबसाइट अपडेट रखी जाए और इसमें आने-जाने वाले जहाजों की लाइव अपडेट्स मौजूद हो, यह सुनिश्चित किया जाए। एयरपोर्ट पर जब अधिक भीड़ होती है तो उस समय एंट्री के लिए एक और गेट खोला जाए ताकि भीड़ जमा नहीं हो सके। इसके अतिरिक्त किसी भी तरह की समस्या या शिकायत होने पर उसके समाधान की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

एयर एंबुलेंस से जुड़ी जानकारियों को भी साझा करने और आम लोगों तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का सुझाव सदस्यों ने दिया। सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया की पार्किंग का एक लेन स्पष्ट रेखांकित किया जाए। इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट के आसपास के गांव के विकास की दिशा में भी सदस्यों ने कई सुझाव दिए।

बैठक में प्रमुख रूप से एयरपोर्ट के निदेशक केआर अग्रवाल, सलाहकार समिति के सदस्य भानु जालान, छवि विरमानी, रामप्रसाद जालान, विभिन्न विमानन कंपनियों के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version