रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 जून को महादेवगंज स्थित मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। डीसी राम निवास यादव और एसपी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही प्लांट के प्रबंधक को कई दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह अप्रैल, 2017 को साहिबगंज में डेयरी प्लांट की आधारशिला रखी थी। यह चार साल में बनकर तैयार हो गया था। इस प्लांट का निर्माण एनडीडीबी (राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड) ने 34 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार किया है। इस प्लांट की झमता प्रतिदिन 50 हजार लीटर दूध स्टॉक करने की है। भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाकर एक लाख तक की जा सकती है। प्लांट बनने के बाद सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड ने मेधा ब्रांड से होने वाले उत्पादन का नाम दिया। इस प्लांट से लगभग 2200 किसान और डेयरी कॉपरेटिव सोसाइटी और बीएमसी से लोग जुड़े हुए हैं।
इस संबंध में मेधा डेयरी प्लांट के हब इंचार्ज रविन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गई है। जरूरत पड़ी तो उपायुक्त से मिलकर सुझाव लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में डीसीएस ( डेयरी सहकारिता समिति) का केद्र 40 पंचायत में खोला गया है, जहां दूध जमा होता है। जिले में दो स्थान पर बीएमसी (बल्क मिल्क कूलर) है, जिसमें एक राजमहल के मंगलहाट और दूसरा डेहारी में खोला गया है। दो और बीएमसी पतना और बरहेट में खोले जा रहे है, जिसका काम अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा। ट्रायल पर चार प्रकार का दूध, जिसमें शक्ति स्पेशल, शक्ति, ताजा मिल्क, गाय का दूध और पनीर लस्सी, दही, फ्लेवर और घी तैयार कर बाजार में भेजा जाता है। इसके विधिवत उद्घाटन के बाद दूध से बने अन्य उत्पाद को तैयार कर सकेंगे।