रांची। रांची जिला प्रशासन की ओर से मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 23 जून को मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में है। उपचुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन की ओर से सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी मांडर विधानसभा अल्बर्ट बिलुंग, एनडीसी केके अग्रवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर उपस्थित थे। मौके पर छवि रंजन की ओर से पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली मतदान सामग्री के बनाए गए पैकेट की औचक जांच की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को 22 जून को रवाना किया जाएगा। मोरहाबादी में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मांडर विधानसभा के सभी पांच प्रखंडों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।