-आम जनता से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने का किया आग्रह
-सैनिक अस्पताल, नामकुम को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सौंपा
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विश्व रक्तदाता दिवस पर मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।
सोरेन ने शिविर में रक्तदान करने वाले सेना तथा पुलिस के अधिकारियों तथा जवानों एवं अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात कर उनकी सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यूनियन बैंक सोशल फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मिलिट्री अस्पताल, नामकुम को प्रदान किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।