खलारी। सीआईएसएफ एनके पिपरवार यूनिट द्वारा डकरा में अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। सीआईएसएफ कमाडेंट मांगा के नेतृत्व मे सीआईएसएफ जवान डकरा क्षेत्र में नशा मुक्ति को लेकर हाथों में बैनर लेकर पूरे कॉलोनी एवं सड़क मार्ग होते हुए रैली निकाली और लोगो से नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया।
विश्व नशा निरोधक दिवस के लिए डकरा कैंप से डकरा बाजार के क्षेत्र में रैली निकाली गई। जिसमें सामान्य लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में उप समादेष्टा मृत्युंजय स्वामी डी, सहायक समादेष्टा अश्विन टी जॉर्ज, निरीक्षक के के घोष, निरीक्षक मनोज कुमार चौहान सहित काफी संख्या में जवान शामिल थे।