हजारीबाग। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को हजारीबाग के पीडब्लूडी चौक पर बने सिदो कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री पीटीसी चौक चौपर से पहुंचे जहां डीडीसी प्रेरणा दीक्षित एसपी चौथे मनोज रतन ने उन्हें गार्ड ऑफ आर्नर देकर स्वागत किया। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिदो कान्हू की बलिदान बेकार नहीं जाएगी। उनके त्याग बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष शंभुलाल यादव, भाजपा विधायक मनीष जायसवाल सहित कई अधिकारी व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version