आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी गठबंधन में व्याप्त खटराग और कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बीच बुधवार को दूसरे दिन भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सीएम हेमंत सोरेन से मिले। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी थे। सीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री से हमने अपने विधायकों की भावना से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति नहीं बनने से समस्याएं आ रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने 9 सदस्यीय समन्वय समिति बनने पर सहमति दी।
शिबू सोरेन होंगे समन्वय समिति के अध्यक्ष
यह समन्वय समिति झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में बनेगी। इसमें झामुमो से पांच, कांग्रेस से तीन और राजद से एक सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कांग्रेस से समन्वय समिति में नेता विधायक दल आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, सरफराज अहमद, राजद से सत्यानंद भोक्ता रहेंगे। कहा कि एक-दो दिनों में समन्वय समिति की बैठक होगी।