रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को अहम फैसले लिये। जंगल को लेकर सीएम हेमंत काफी गंभीर हैं। हाल ही में उन्होंने वन क्षेत्र से पांच किमी की दूरी तक आरा मशीन न लगाने देने का निर्देश दिया था। अब मुख्यमंत्री ने मेदिनीनगर वन प्रमंडल के कुन्दरी प्रक्षेत्र (वन परिसर पांकी, उप परिसर बीरबीर) अन्तर्गत अंदाग पीएफ में हुए बड़े पैमाने पर वृक्षों की कटाई की सीआईडी जांच का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई हुई है। मामले में पांकी थाना में एफआईआर भी दर्ज है।
वनों की कटाई की होगी सीआईडी जांच, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
Related Posts
Add A Comment