ईडी अब हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के दरवाजे पर पहुंच चुकी है। मामला साहिबगंज के बड़हरवा में जून-2020 के टेंडर विवाद का है। ईडी ने इसमें मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व अन्य को आरोपित किया है। जांच की आंच मंत्री आलमगीर आलम तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि दर्ज केस में पंकज मिश्रा व अन्य अंकित है।

बड़हरवा का यह केस शंभू नंदन कुमार ने दर्ज कराया था। उन्होंने टेंडर विवाद के एक मामले में बड़हरवा थाने में मंत्री आलमीर आलम व पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन दोनों ही आरोपितों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दिया। शंभू भगत ने ईडी को बताया था कि मंत्री आलमगीर आलम के भाई की कंपनी भी नगर पंचायत बड़हरवा में वाहन प्रवेश शुल्क वसूली के टेंडर में शामिल थी। उक्त कंपनी ने एक डमी कंपनी खड़ी कराकर पांच करोड़ रुपये तक का बोली लगवा दिया। बाद में पैसा जमा नहीं कराने पर दूसरी बोली एक करोड़ 46 लाख में आलम की कंपनी ठेका ले लेती। शंभू ने आगे यह भी बताया था कि इसकी भनक उन्हें थी, इसलिए उन्होंने उक्त ठेके को 1.80 करोड़ में ले लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version