कांग्रेस विधायक ममता देवी ने सीएस को लिखा पत्र

आजाद सिपाही संवाददाता
रामगढ़। रजरप्पा थाना क्षेत्र की माइल स्टेशन रेलवे साइडिंग से कोयले का अवैध कारोबार हो रहा है। यह कहना है रामगढ़ से कांग्रेस की विधायक ममता देवी का। उन्होंने इस आशय का पत्र झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को लिखा है। विधायक द्वारा कोयला चोरी को लेकर मुख्य सचिव को लिखे पत्र के बाद क्षेत्र के कोल माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

विधायक ममता देवी ने पत्र में आरोप लगाया है कि रजरप्पा की माइल रेलवे साइडिंग में अवैध कोयले का कारोबार सिंडोज इंपैक्स लिमिटेड के नाम से किया जा रहा है। साइडिंग में बीसीसीएल धनबाद से आये कोयले में चोरी का कोयला मिला कर उसे रांची के मुरी स्थित हिंडालको समेत स्थानीय फैक्ट्रियों में भेजा जा रहा है।

विधायक ने पत्र में कहा है, ‘जहां तक मुझे जानकारी मिली है, सिंडोज इंपैक्स लिमिटेड के पास न तो माइल रेलवे साइडिंग का स्टॉक पेपर है और न ही माइनिंग का चालान है। उसके पास न ही जीएसटी का पेपर और न ही पर्यावरण और प्रदूषण संबंधी कागजात हैं। इस तरह सिंडोज इंपैक्स कंपनी साइडिंग चलाने की सभी शर्तों का उल्लंघन कर रही है, जिससे झारखंड सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है।’ विधायक ममता देवी ने कोयला चोरी मामले की उच्चस्तरीय जांच करा कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। रामगढ़ जिले में कोयला चोरी को लेकर विधायक ममता देवी पहले भी आवाज उठाती रही हैं। कुजू थाना क्षेत्र में अवैध कोयला लदे ट्रकों को छोड़े जाने के मामले पर भी उन्होंने काफी हो-हंगामा मचाया था। साथ ही कुजू क्षेत्र और रामगढ़ थाना क्षेत्र की स्पंज आयरन फैक्ट्री में चोरी का अवैध कोयला खपाने के सवाल पर भी सरकार तक अपनी बात पहुंचायी थी। तब उन्होंने रामगढ़ पुलिस पर कोयला तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। अब माइल रेलवे साइडिंग मामले को लेकर वह फिर से सुर्खियों में आयी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version