कुलगाम। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग्स थमने का नाम नहीं ले रही है। आतंकियों ने गुरुवार सुबह बैंक में घुसकर मैनेजर को गोली मारी, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कुलगाम जिले के आरेह इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों ने बैंक मैनेजर विजय कुमार को गोली मार दी। हमले में गंभीर रूप से घायल बैंक मैनेजर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजस्थान का रहने वाला था और कुलगाम में इलाकाही देहाती बैंक शाखा का मैनेजर था। हमले के दौरान मची भगदड़ के बीच आतंकी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version