बात 80 के दशक की है जब भारत में HM यानी कि हिंदुस्तान मोटर्स ने नए डिजाइन वाली कार HM Contessa पेश की थी। यह 80 के दशक की सबसे लोकप्रिय कार हुआ करती थी, क्योंकि उस दौरान इस सेडान का डिजाइन हर कार लवर का मन मोह लेता था। HM Contessa ने भारतीय बाजार में 1984 से लेकर 2002 तक राज किया और उसके बाद कंपनी इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। हालांकि अब यह कार सड़कों पर बहुत ही कम देखने को मिलेगी। अगर कहीं मिली भी तो या शोकेस की गई होगी या फिर कबाड़ में धूल फांक रही होगी। अब 80 के दशक की इस लोकप्रिय कार HM Contessa में EV वर्जन का एक नया पावरट्रेन और चेसिस आएगा।

अब जमाना पेट्रोल और डीजल पर चलने वाले वाहनों का नहीं है बल्कि अब ग्रीन एनर्जी के तौर पर इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाले वाहनों का आ रहा है। देश और दुनिया की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां और स्टार्टअप्स अब इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर अधिक जोर दे रहे हैं। देश की सरकार भी कई प्रकार की सब्सिडी और अन्य लाभ देकर लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित कर रही है। नई ईवी का डिजाइन और इंटीरियर इसके पुराने मॉडल के मुकाबले कई बदलावों के साथ आएगा। हिन्दुस्तान मोटर्स ने Peugeot के साथ साझेदाकी की है और ज्वाइंट वेंचर के तौर पर विकास को आगे बढ़ाएंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Contessa एक ड्यूल ICE और इलेक्ट्रिक हाइब्रिड के तौर पर फिर से वापसी करेगी। फ्रेंच Peugeot नई Contessa मॉडल के इंजन डिजाइन में अहम भूमिका निभाएगी।

डिजाइन की बात करें तो नई Contessa में काफी सुरक्षा सुधार देखने को मिल सकता है। यह पुराने और मॉड्रन का एक मिश्रण होगा जो आइकॉनिक कोंटेसा के लाखों फैंस को खूब लुभाएगी। आगामी HM Contessa में इलेक्ट्रिक सिस्टम की नई टेक्नोलॉजी से फायदा होगा। यह लेटेस्ट एडवांस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करेगी। वहीं इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंटीरियर भी काफी शानदार गैजेट्स जैसा होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version