बोकारो। बोकारो से धनबाद को जोड़नेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 23 के किनारे स्थित इंडियन बैंक की गुरुद्वारा शाखा में बुधवार की दोपहर 1.15 बजे सशस्त्र डकैतों ने धावा बोल कर वहां से करीब 40 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। उससे पहले बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा और चास एसडीपीओ पीके सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उधर, घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने जिले की सड़कों पर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत बैंक के सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये। इस कारण सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। बहरहाल पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी से सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।
तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे छह डकैत
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में लोग आये थे। बैंक में प्रवेश करने के साथ ही उन्होंने गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। गार्ड के साथ मारपीट की गयी। इसमें उसे चोट आयी है। इसके बाद अन्य कर्मचारियों को कब्जे में लेकर स•ाी को बैंक के शौचालय में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक कोहराम मचाने के बाद रुपये लेकर सभी लोग आसानी से निकल गये। बैंक में मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शी ग्राहकों ने बताया कि चार अपराधी अपने हाथ में हथियार लिये हुए हैं। डकैतों के जाने के बाद शौचालय में बंद लोग किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले। उसके बाद सायरन बजाया और पुलिस से संपर्क कर मामले की सूचना दी गयी। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू की। घटना के बाद बैंककर्मी खौफजदा हैं।
बैंक लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. विजुअल में 4 अपराधियों को एक-एक कर बैंक में घुसते हुए देखा जा सकता है। इसी सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पुलिस जांच में जुटी है। बता दें कि 29 जून को लूट की घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी ली थी। अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने से जल्द ही सभी अपराधियों के गिरफ्तार होने की संभावना है।
बोकारो के बैंक में हुई थी 40 लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद
Previous Articleगोमिया: सीआरपीएफ व नक्सलियों में मुठभेड़, चली कई राउंड गोलियां
Related Posts
Add A Comment