इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश और तेज आंधी की वजह से 28 लोगों की जान चली गई। इस आपदा में 145 लोग घायल हो गए। इसकी पुष्टि प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने की है।

प्राधिकरण ने कहा है कि सबसे ज्यादा तबाही केपी के बन्नू, डेरा इस्माइल खान, करक और लक्की मरवत में हुई है। बारिश में कम से कम 69 घर ढह गए। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर जाहिद अकरम दुर्रानी से टेलीफोन पर हालात की जानकारी ली है। उन्होंने जान माल के नुकसान पर खेद जताया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version