चित्तौड़गढ़ । जिले के चंदेरिया थाना इलाके में घोसुंडा मार्ग पर मिश्रों की पीपली के यहां कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घोसुंडा से चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दो गंभीर घायलों को उदयपुर रैफर किया, जिसमें एक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार चंदेरिया थाना इलाके में आने वाले घोसुंडा गांव निवासी कन्हैयालाल (19) पुत्र रतनलाल भोई, डालू (21) पुत्र मांगीलाल भोई, अर्जुन (21) पुत्र कालू भोई तीनों एक ही बाइक पर भोईखेड़ा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से घोसुंडा की तरफ एक ऑल्टो कार जा रही थी। कार की स्पीड ज्यादा होने से वह ब्रेक नहीं लगा पाई और संतुलित हो गई। मिश्रों की पीपली के पास कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिली कि बाइक सवार अर्जुन और डालू को घसीटते हुए कार आगे चली गई। दोनों युवक कार के टायर के नीचे दबे रहे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों की मदद की और जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप भी दिया। मौके पर घोसुंडा चौकी इंचार्ज एएसआई प्रेम गिरी मय जाब्ता पहुंचे। इसके अलावा परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भी मौके पर पहुंचे। अर्जुन और डालू के पैर और सिर पर चोट लगने से उनकी हालत खराब ज्यादा खराब हो गई। ऐसे में दोनों को तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया। उदयपुर में इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। सूचना मिलने पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सरपंच दिनेश भोई ने बताया कि कार चालक एक्सीडेंट करने के बाद मौके से भाग रहा था। इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति का कार से घोसुंडा की ओर आ रहा था। उसने कार ड्राइवर हादसा कर भागते हुए देखा तो उसका पीछा किया। घोसुंडा बस स्टैंड पर जाकर उसने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। हादसे को लेकर ग्रामीणों में भी रोष में व्याप्त गए। हालात देखते हुए मौके पर चंदेरिया थाने से जाब्ता मंगवाया गया। आरोपी कार चालक को पुलिस घोसुंडा चौकी से चंदेरिया थाना लेकर गई और कन्हैया लाल की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हादसे में अर्जुन की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।