न्यूयॉर्क। अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला व स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क सहित कई जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की। भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे भारत के भविष्य के लिए काफी उत्साहित हैं और विश्व के अन्य देशों के मुकाबले वे भारत में सबसे अधिक संभावनाएं देखते हैं। उन्होंने कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हैं जो निवेश के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।

अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। उससे पहले उन्होंने विभिन्न प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं इसलिए महत्वपूर्ण निवेश के लिए वे हमेशा प्रेरित करते हैं। वे भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं और वे हमेशा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कंपनियों से भारत को कैसे लाभ हो। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द ही भारत में भी स्टारलिंक लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी साल के अंत तक भारत में टेस्ला के लिए जगह पक्की तय कर लेंगे।

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क के अतिरिक्त जाने-माने विद्वान नसीम निकोलस तालेब, प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन सहित कई अन्य हस्तियों से मुलाकात की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version