दलित समाज में रोष, सुरक्षा के तौर पर पुलिस तैनात
हिसार। जिले के हांसी उपमंडल के गांव भाटला में अंबेडकर भवन में लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने सोमवार रात को खंडित कर दिया। इन लोगों के प्रति का एक हाथ तोड़ डाला।
घटना पर दलित समाज ने रोष जताया है, वहीं घटना के बाद गांव में भारी संख्या पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब समाज के लोग कामकाज के लिए निकले तो चौराहे पर लगी प्रतिमा का हाथ टूटा देखा। इस प्रतिमा का तीन महीने पहले हांसी के विधायक विनोद भ्याणा व एसडीएम ने अनावरण किया था।
बताया जा रहा है कि सितंबर 2022 में भी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया था। उस समय भी अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था। ग्राम पंचायत द्वारा यहां नए सिरे से प्रतिमा लगवाई गई, लेकिन अब इस नई प्रतिमा को भी खंडित कर दिया गया है। मामले में अधिवक्ता रजत कल्सन का कहना है कि अब इस मामले में भी केस दर्ज करवाएंगे और प्रशासन से मांग करेंगे कि ऐसा करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार करके उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।