नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 29 जून को एक दिवसीय दौरे पर बिहार जाएंगे। उसके अगले दिन यानी 30 जून को वह राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को शाह बिहार के लखीसराय जिले में पहले अशोक धाम मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे। उसके बाद अशोक धाम संग्रहालय का दौरा करेंगे। इस दौरान ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत ट्रस्टीगणों से मुलाकात करेंगे।

शाह दोपहर 2:30 बजे लखीसराय के गांधी मैदान में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जून को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। शाह राजस्थान के उदयपुर के गांधी ग्राउंड में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version