रांची। राजधानी रांची से सटे 15 किमी दूर नामकुम से निकला झारखंड का पहला आदिवासी लड़का अब इंग्लैंड में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेगा। उसे ट्रेनिंग देने का जिम्मा उठाया है आइपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने। हजारों किलोमीटर दूर क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने के लिए जा रहे लड़के का नाम रॉबिन मिंज है। काफी कम उम्र से ही क्रिकेट के प्रति उसकी दीवानगी ने उसे आज यह मुकाम दिलाया है। aउसकी ट्रेनिंग अगस्त में शुरू होगी।
रॉबिन के कोच आशिफ ने बताया कि जिस टीम के ट्रायल से छंट कर और निराश होकर यह लड़का लौटा था, उसे उसी टीम ने तीन दिन पहले फोन कर पासपोर्ट तैयार करने को कहा। उसकी सफलता पर न केवल परिवार वाले बल्कि उसके गुरु चंचल भट्टाचार्य और आशिफ भी काफी खुश हैं।
क्रिकेटर एसपी गौतम का भी सानिध्य
विकेटकीपिंग बैट्समैन रॉबिन मिंज धोनी को अपना आदर्श मानता है। वह उन्हीं की तरह बनना चाहता है। फिलहाल वह सीनेट क्रिकेट क्लब नामकुम में प्रशिक्षण ले रहा है। उसके कोच चंचल भट्टाचार्य और आशिफ हैं। बातचीत के क्रम में कोच आशिफ ने बताया कि वह हमारे यहां बीते छह साल से ट्रेनिंग ले रहा है। वह काफी मेहनती भी है। उन्होंने बताया कि हमलोग तो उसे प्रशिक्षित कर ही रहे हैं। साथ ही उसे क्रिकेटर एसपी गौतम का भी सहयोग मिलता रहता है। उनसे भी क्रिकेट की बारीकियां मिलती हैं। हालांकि उसके प्रशिक्षकों का कहना है कि वह खुद भी काफी मेहनत करता है।
एक्स आर्मी मैन हैं रॉबिन के पिता
रॉबिन मिंज के पारिवार की बात करें तो उसके पिता एक्स आमीर्मैन हैं। उनका नाम जेवियर फ्रांसिस मिंज है। वे फिलहाल रांची एयरपोर्ट में सेक्यूरिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इनकी दो बहनें हैं। रॉबिन के मुताबिक उसकी यहां तक की उपलब्धि में जितना सहयोग पिता का है, उतना ही सहयोग मां का भी है। क्रिकेट के प्रति रूचि देखकर पिता ने उसे एकेडमी ज्वाइन करने को कहा तो मां उसे एकेडमी तक हर रोज छोड़ने जाती थी।
पहला आदिवासी क्रिकेटर, जो इंग्लैंड में लेगा ट्रेनिंग: नामकुम के रॉबिन मिंज को मुंबई इंडियंस ने चुना, अगस्त में होगी ट्रेनिंग
Previous Articleसरकारी जमीन घोटाला मामले में रांची के नामकुम और जामताड़ा के कुंडहित सीओ के खिलाफ इटखोरी में एफआरआर दर्ज
Next Article अमित शाह 29 को बिहार और 30 को राजस्थान जाएंगे