खूंटी। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा गुरुवार को आयेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस संबंध में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि अर्जुन मुंडा गुरुवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे एसजीवीएस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति खूंटी उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे।
केंदीय मंत्री दोपहर 12.15 बजे सदर अस्पताल में आइओसीएल की ओर सेअधिष्ठापित होनेवाली सीटी स्कैन मशीन को लेकर जिला प्रशासन के साथ होनेवाले एमओयू कार्यक्रम में शामिल होंगे।