लखनऊ। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज लखनऊ पहुंच रहे हैं। वह यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
केजरीवाल चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट से सीधे विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय पहुंचकर अखिलेश से भेंट करेंगे। केजरीवाल इन दिनों केन्द्र के अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष के नेताओं का समर्थन जुटा रहे हैं। वह इसी सिलसिले में लखनऊ आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी नेता सभाजीत के अनुसार कार्यकर्ता एअरपोर्ट पर केजरीवाल का स्वागत करेंगे।