आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने देवघर में हो रहे जमीन घोटाले को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा है कि रांची की तरह देवघर में भी बड़े पैमाने पर जमीन घोटाला हुआ है और हो रहा है। दस्तावेजों की हेराफेरी कर कर इस काले धंधे को बढ़ावा दिया जा रहा है। देवघर में दो दशक पहले से ही यहां के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए सीमावर्ती राज्यों के दर्जनों भू-माफिया दस्तावेजों में छेड़-छाड़ कर जमीन की हेराफेरी कर रहे हैं। अभी हाल ही में एम्स और एयरपोर्ट की स्थापना से सीमावर्त्ती राज्यों के भू- माफिया और सक्रिय हो गए हैं। यहां के जमीन घोटाले के कुछ मामलों की जांच सीबीआई कर रही है फिर भी जमीन घोटाले का गोरखधंधा जोरों पर है।आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर में हो रहे जमीन घोटाले का गोरखधंधों का अर्न्तराज्यीय संबंध रांची की तरह बंगाल से हैं और इस घोटाले में पूर्व में पदस्थापित कई अंचलाधिकारी और वर्त्तमान में पदस्थापित अंचलाधिकारी सहित कई बड़े-बड़े पदाधिकारियों की भूमिका संलिप्त है, जिसकी जांच जरूरी है। कोलकाता जैसे अन्य महानगरों में भी जमीन डिसमील और कट्ठा के हिसाब से खरीद-बिक्री होता है। लेकिन हमारे झारखंड राज्य के बाबा नगरी देवघर में माफियाओं और दलालों की कारनामों से जमीन की खरीद-बिक्री के लिए प्रति स्कवॉयर फीट के हिसाब से रेट तय होता है। इसलिए मैं सीबीआई और इडी से अनुरोध करता हूं कि रांची की तरह देवघर में दस्तावेजों की हेराफेरी कर हो रहे जमीन घोटाले की विस्तार से जांच का काम करें ताकि घोटालेबाजों को सजा मिल सके।
बाबूलाल ने इडी और सीबीआइ से कहा, देवघर में भू-माफियाओं पर नहीं लग रहा लगाम, इनको रोकिए
Previous Articleमूंगफली तोड़ने गई पांच साल की बच्ची को सांप ने डंसा,हुई मौत
Related Posts
Add A Comment