बेगूसराय। एसपी योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय में गुरुवार को किया गया। जिसमें मुख्यालय एवं यातायात सहित सभी डीएसपी, अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष, लोक अभियोजक, एएलटीएफ एवं वज्रा प्रभारी को अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
लोक अभियोजकों को गैंगस्टर, महिलाओं और बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। लंबित मामलों की सूची तैयार करते हुए व्यापक कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई करने को कहा गया है। पॉक्सो एक्ट, जुवनाईल एक्ट, आर्म्स एक्ट, एक्साईज एक्ट आदि पर गहन समीक्षा कर प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया।
एसपी ने बताया कि अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में मई में 27 अवैध हथियार एवं 115 गोली जब्त किया गया। मई में लूट के तीन एवं हत्या के आठ मामले दर्ज हुए हैं। 548 आरोपियों को जेल भेजा गया, जिसमें 203 पेशेवर अपराधी हत्या, डकैती, लूट एवं अन्य कांडों में वांछित थे। 28 आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया है। जनता दरबार में 680 लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई की गई।
मई में कई बड़े अपराधिक घटना की योजना को विफल किया गया। हत्या सहित कई बड़े मामलों का खुलासा कर शामिल आरोपियों को जेल भेजा गया है। मई माह में शराब के धंधे में लिप्त रहे 12 अभियुक्तों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया, शनिवार को गुंडा परेड होगा। 35 पुलिसकर्मियों को सुसेवांक एवं 52 पुलिसकर्मियों को नगद राशि से उनके अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है।
286 कांड में 306 आरोपियों को सजा दिलाई गई है। त्वरित विचारण (स्पीडी ट्रायल) के माध्यम से दस कांडों में 18 आरोपियों को सजा दिलाई गई। जिसमें दस अपराधियों को आजीवन कारावास, दो को 20 वर्ष, एक को सात वर्ष, एक को चार वर्ष, दो को तीन वर्ष एवं एक को छह माह की सजा दिलाई गई। मद्यनिषेध में 92 नए मामले दर्ज कर 174 को जेल भेजा गया, 13 वाहन जब्त किया गया है।
अवैध शराब के विरूद्ध महाअभियान में 2521 स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें करीब 545 लीटर देशी एवं करीब 3940 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस महाअभियान में 45 भट्ठी धवस्त करते हुए 16525 लीटर अर्द्धनिर्मित कच्चा शराब को नष्ट किया गया। वज्रा टीम द्वारा अपराध शीर्ष में 118 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके प्रभावी कार्रवाई के कारण 28 अपराधियों ने डर से पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण।
सभी थाना एवं अनुमंडल स्तर पर 115 थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 575 नए मामले आए तथा 503 मामलों का निष्पादन किया गया। 12074 वाहनों की जांच कर दोषी पाए गए वाहन चालकों पर सुसंगत धाराओं में धाराओं में चलान कर 87 हजार जुर्माना वसूला गया।