भागलपुर। झारखंड में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे गुरुवार को भागलपुर पहुंचे और उन्होंने महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल से मुलाकात की।

इस दौरान सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं भागलपुर का मतदाता होने के नाते एक कर्मठ और योग्य मेयर का चुनाव किया। मुझे इस बात की काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में भोलानाथ पुल ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द होगा। इसके लिए टेंडर हो चुका है।

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि इस पर जल्द संज्ञान लेकर इसे इंजीनियर को सुपुर्द किया जाए। सांसद ने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमराई रहती है। यहां ऑटो, टोटो और जुगाड़ गाड़ी चल रही है। उसे पूर्णरूपेण बंद किया जाए। शहर में जो भी टोटो चले। उसका रजिस्ट्रेशन नगर निगम से कराया जाए। तभी शहर में टोटो कि संख्या कम होगी और लोगों को सुविधाएं आराम से मिलेगी।

सांसद ने हवाई सेवा को लेकर कहा कि अलीगंज में अवस्थित रेडियो स्टेशन को हवाई अड्डा बना दिया जाए और तिलकामांझी में हवाई अड्डा वाले जगह में रेडियो स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया जाए तो शायद अपने शहर में हवाई सेवा बहाल हो सकती है। उन्होंने बताया कि अगर तिलकामांझी क्षेत्र में हवाई अड्डा बनाने की कवायद की जाएगी तो सैकड़ों मकान को ध्वस्त करना पड़ेगा। यह कहीं से सही नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि जिस सरकार में इसकी ताकत है कि सैकड़ों मकान को ध्वस्त किया जाए तो फिर यहां से भी हवाई सेवा प्रारंभ हो सकती है। उन्होंने बताया कि गोराडीह में गौशाला के पास जमीन है। वहां और भी जमीन लेकर हवाई अड्डा बनाया जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार को जमीन देनी होगी तभी केंद्र सरकार इस पर हवाई सेवा बहाल कर पाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version