रायपुर। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा तैयारियों में जुट गई हैं। प्रदेश कांग्रेस में अंतरकलह जारी है, जहां रह-रहकर पार्टी के बड़े नेताओं के मनमुटाव की खबरें आ रही हैं। ऐसे में दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की एक बैठक बुधवार 28 जून को होने वाली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा भी मौजूद रहेगी। कांग्रेस की इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टी एस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के पहले आज राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी सैलजा सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों की बैठक भी लेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version