पाली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सरकार कटिबद्ध है। हर आहत को राहत पहुंचाना ही सरकार का ध्येय है। इसके लिए ढेरों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं तथा उसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह बात पाली जिले की दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन रविवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते हुए कही। बडी संख्या में पहुंचे लोगों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर आत्मीयता से उनकी परिवेदनाएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने सर्किट हाउस में बारी-बारी से आमजन से मुलाकात की। लोगों ने पाली जिले को दी गई सौगातों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही, विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। मुख्यमंत्री ने एक-एक व्यक्ति की बात को ध्यान से सुना। जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला सहित संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त केसी मीणा, पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण शेर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।

जनसुनवाई के दौरान सिरोही विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग जब्बरसिंह, यूआईटी सचिव वीरेंद्र चौधरी, मारवाड़ जंक्शन एसडीएम पंकज जैन, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, गांधी दर्शन समिति जिला संयोजक केवलचंद गुलेच्छा, पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, समाजसेवी महावीरसिंह सुकरलाई, आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा, प्रदीप हिंगड़, क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत मौजूद रहे।

पटेल समाज के करीब 500 से अधिक लोग परंपरागत पोशाक में सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने पाली को संभाग बनाने सहित ढेरों सौगातें देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अभिनंदन किया। समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उनकी पाली जिले से बहुत पुरानी आत्मीयता है। पाली को जोधपुर का छोटा भाई मनाते हुए उसके विकास में कभी कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने समाज के लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version