भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज बालेश्वर जिले के बाहनगा के निकट ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। पटनायक ने राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा की । इस अवसर पर केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और बचाव कार्य में लगे लोगों से बात की । इसके बाद वह बालेश्वर स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले । पटनायक ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान डाक्टरों से भी बातचीत की । इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में पटनायक ने कहा है इस घटना से मन द्रवित है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों की भूमिका सराहनीय है। ऐसे सभी लोग बधाई के पात्र हैं ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version