बेगूसराय।लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने तेघड़ा प्रखंड के धनकौल में जिला परिषद सदस्य के पुत्र द्वारा दलितों के साथ किए गए दुर्व्यवहार और मारपीट की तीखी निंदा की है। जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान के नेतृत्व में बुधवार को लोजपा का प्रतिनिधिमंडल धनकौल विषहर स्थान पहुंची।
जहां कि स्थानीय लोगों और पीड़ितों ने बताया कि चार जून को देर शाम दलित समाज का परिवार शादी का मटकोर करने जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही जिला परिषद शिवचंद्र महतो के पुत्र नीतीश कुमार एवं सोनू कुमार द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट किया गया। अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में आवेदन भी दिया गया।
लेकिन अभी तक थाना से पुलिस जांच में भी नहीं पहुंची है। लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ितों को प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बातचीत कराया गया। चिराग पासवान ने आश्वासन दिया है कि एसपी से बात कर उचित न्याय दिलाएंगे।
चिराग पासवान ने आश्वासन दिया है कि न्याय नहीं मिला तो लोकसभा में इस घटना की चर्चा होगी, उच्च स्तरीय जांच होगी। प्रतिनिधिमंडल में युवा जिलाध्यक्ष अजय कुमार, महासचिव रोहित कुमार, सचिव मो. कासिम एवं तेघड़ा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव पासवान सहित अन्य शामिल थे।