नई दिल्ली। कोयला मत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी के तहत कोयला ब्लॉकों के सफल बोली लगाने वालों को 22 कोयला खदानों के लिए निहित आदेश जारी किए। कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कोयला मंत्रालय ने बताया कि नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के तहत कोयला ब्लॉकों के सफल बोलीदाताओं को 22 कोयला खदानों के लिए निहित आदेश जारी किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इन सभी खदानों में से सोलह पूरी तरह से खोजी हुई हैं, जबकि छह खदानें आंशिक रूप से खोजी गई हैं।
मंत्रालय ने बताया इन संचयी कोयला खदानों की क्षमता लगभग पांच करोड़ तीस लाख टन प्रति वर्ष है। इन खदानों से 9,831 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। इससे 7,929 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित करेगा। मंत्रालय के मुताबिक यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 71,467 लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।
कोयला मंत्रालय ने इन 22 कोयला खदानों को पट्टे पर देने के साथ अब तक वाणिज्यिक नीलामी के तहत कुल 73 कोयला खदानों के के लिए 149.304 मिलियन टन प्रति वर्ष के संचयी पीआरसी के साथ निहित आदेश जारी हैं। इससे राज्य सरकारों को 23,097.64 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व प्राप्त होगा और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2,01,847 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।