जालौन। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण जनसभा को उरई में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के पहले कांग्रेस की सरकार ने हमेशा देश को नीचा दिखाया है। वहीं देश के बाहर भी देश के खिलाफ बयानबाजी की है।

उरई के टाउनहाल मैदान में केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर हमलावर हुए। उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया है। कांग्रेस को यूपी की जनता ने पहले ही बाहर कर दिया है। गीता प्रेस को लेकर भी केशव बोले। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस एक प्रिंटिंग प्रेस ही नहीं बल्कि भारतीय सनातन को बनाए रखने वाली जीवन रेखा है। गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। वह मणिपुर हिंसा को लेकर बोले कि प्रधाननमंत्री मणिपुर हिंसा को लेकर बैठक कर रहे हैं।

इस जनसभा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा, केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री आरके सिंह, एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन अग्निवेश, दिलीप सेठ, लक्ष्मण दास शिवहरे, नागेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version