सहरसा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खगड़े, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी वेणु गोपाल और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और युवा नेता राहुल गांघी 23 जून को विपक्षी एकता मंच को सम्बोधित करने पटना आ रहे हैं । उनकी अगुवानी और बैठक को सफल बनाने के लिये कांग्रेसजनों की एक बैठक नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्ययता में सोमवार को हुई।
जिलाध्यक्ष ने सभी कांग्रेसजनों से अपील करते हुये कहा कि हम सभी को पटना 23 जून की सुबह 08 बजे तक पहुंच जाना है। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि राहुल गांधी के स्वागत में पटना के लिए सहरसा और प्रखंड मुख्यालयों से 500 से अधिक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता 22 जून को ही पटना के लिए जनहित एक्सप्रेस और अपनी अपनी सवारियों से जायेंगें। साथ ही आज राहुल गाँधी के 53 वाँ जन्म दिन कांग्रेसजनों ने जिला कार्यालय में केक काट कर मनाया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पाण्डेय,वरिष्ठ कांग्रेसी कुमार हीरा प्रभाकर,मनोज कुमार मिश्र, सज्जन शर्मा,भरत झा, सोनवर्षा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह,महिषी मो नज़मूल होदा, नवहट्टा प्रशांत यादव,सौर बाजार मो गफ्फार खां,नगर अध्यक्ष वीरेन्द पासवान,सिमरी प्रो इम्तियाज़ अंजुम,कहरा पंकज कुमार सिंह,महिला कांग्रेस रेखा झा,इंटक महिला जिलाध्यक्ष,आशा देवी,इंटक अध्यक्ष सत्य नारायण चौपाल, बैजनाथ कुमार झा,सेवादल,अनिल कुमार गिरि,सोशल मिडिया अध्यक्ष आशीष कुमार, विधान चंद्र झा, कुमार कार्तियान आदि उपस्थित थे।