– हिंदू सेना की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार के सामने मामला उठाया गया
नई दिल्ली। फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को हिंदू सेना की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार के सामने उठाया गया। हाई कोर्ट की रजिस्ट्री के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ फिल्म पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 30 जून को सुनवाई करेगा। हिंदू सेना की ओर से कल यानी 21 जून को दिल्ली हाई कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए मेंशन किया जाएगा।
याचिका में हिंदू सेना ने ‘आदिपुरुष’ फिल्म को बैन करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। याचिका में भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़े आपत्तिजनक सीन हटाने की मांग की गई है।
फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद से इसके डॉयलॉग्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, कृति सैनन औऱ सैफ अली खान ने राम, सीता और रावण की भूमिका अदा की है।