अररिया। भाजपा नेता राजन तिवारी के दबंगई के खिलाफ फारबिसगंज-कुरसेला स्टेट हाईवे में हरिपुर के निकट शनिवार को ग्रामीणों ने घंटों जाम कर प्रदर्शन किया। भाजपा नेता राजन तिवारी और अज्ञात पांच छह लोगों के खिलाफ हरिपुर वार्ड संख्या दो निवासी 68 वर्षीय बसंत प्रसाद भगत ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर शनिवार के अहले सुबह तीन बजे के करीब घर पर आकर गाली देने और जमीन पर दखल नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

जोगबनी वार्ड संख्या 15 नेताजी चौक निवासी 32 वर्षीय राजन तिवारी पिता कुंदन तिवारी पर पांच छह अज्ञात लोगों के साथ आकर जान से मरने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए राजन तिवारी का सांठगांठ अपराधी लोगों के साथ होने की बात आवेदन में कही गई है।जिसके कारण पूरे परिवार के भय के साये में रहने की बात कही गई है।पीड़ित ने परिवार के सदस्यों के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जाहिर की है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय भाजपा विधायक को भी फोन करके राजन तिवारी के करतूत की जानकारी देने की बात कही।विधायक द्वारा किसी तरह की सकारात्मक पहल नहीं करने पर भाजपा और भाजपा विधायक के खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

मामले पर पीड़ित बसंत कुमार भगत ने बताया कि इससे पहले भी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।जिसको लेकर पूर्व में भी फारबिसगंज थाना में आवेदन देने की बात कही।उन्होंने जमीन के पुस्तैनी होने और पारिवारिक बटवारा नामा के आधार पर उनके पिता स्व.हरिहर प्रसाद भगत द्वारा किए जाने की जानकारी दी।

सड़क जाम सूचना के बावत फारबिसगंज थानाध्यक्ष सहित परवाहा पुलिस कैम्प प्रभारी पूरे सदबदल के साथ पहुंचे एवं जमींदार और ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर सड़क जाम हटाया।

मामले को लेकर थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिसके बाद सड़क जाम हटा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version