कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा से पूछताछ करेगी। उन्हें नोटिस देकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर में बुलाया गया है। वह जाएंगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने रूजीरा को पूछताछ में सहयोग करने का निर्देश दिया है। सोमवार को वह अपने बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं। ईडी के लुकआउट नोटिस की वजह से इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया था।