चंदवा। चंदवा लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के दुबांग निवासी सह कुडू प्रखंड के पूर्व प्रमुख परिखा मुंडा ने चंदवा थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों के ऊपर जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाया है।आवेदन में परिखा मुंडा ने कहा है कि वह बीते 31 मई को अपने सहयोगी राजेंद्र लोहरा के साथ कुडू से लातेहार किसी काम से जा रहा थे। तभी चंदवा पूर्वी के गुरीटाँड़ निवासी सकूल मुंडा के द्वारा फोन कर कहा गया कि कुछ जरूरी बात करनी है सो आप गुरीटाँड़ चले आइये।इसके बाद वे अपने साथी के साथ गुरीटाँड़ पहुंचे जँहा लगभग 60-70 की संख्या में पहले से ही महिला पुरूष मजमा लगाकर जुटे हुए थे। जब परिखा वँहा पहुंचे तो उन लोगों ने उन्हें चारो ओर से घेरे लिया और लाठी डंडे से पिटाई करने लगे।परिखा मुंडा ने आगे कहा है कि वँहा से गुजर रहे दो लोग चंदवा निवासी मनोज साव और शाहिद अंसारी जब हमलोगों को बचाने के लिए रुके तो सभी ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया और उनके साथ भी मारपीट की।जब वे लोग हमें जान से मारने की बात करने लगे तब किसी ने फोन पर चंदवा पुलिस को सूचना दे दी।सही समय पर अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो हम लोगों को जान से मार दिया जाता।पारिख मुंडा ने गुरीटाँड़ निवासी नौ लोगों पर जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाया है।पारिख मुंडा ने मारपीट से संबंधित एक वीडियो भी उनलोगों पर वायरल करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर पुनि सह थाना प्रभारी बबलु कुमार ने बताया कि मारपीट से संबंधित आवेदन के साथ साथ मार पीट की पुष्टि कर ली गई है। उसके साथ ही कांड संख्या125/2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही दोषियों पर कानूनी कारवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version