रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला समिति के जिला उपाध्यक्ष और महानगर के प्रभारी अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को हिन्दपीढ़ी के नेजाम नगर में सदस्यता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तमाम जन समस्याओं पर बिन्दुवार निराकरण का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले जल है तो जीवन है, 10 दिनों के अन्दर ही हम इस इलाके में चार डीप बोरिंग करा कर जलमिनार से लोगों की प्यास बुझाऐंगे। क्रमवार बिजली, सड़क, नाली और विद्यालय जैसी समस्याओं का भी निराकरण अविलम्ब करने का प्रयास करेंगे।
वहीं दूसरी स्थानीय निवासी मुस्लिम अंसारी और नजीम अंसारी के नेतृत्व में नेजाम नगर के सदर हाजी आफताब, सेक्रेट्री इस्माइल के साथ 300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी को साधारण सदस्य का फार्म भरवा कर बुके, माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।