झालावाड़ । जिले के उन्हेल थाना पुलिस की टीम ने अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपित को मध्यप्रदेश के जग्गाखेड़ी से रविवार दोपहर गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से बालिका को भी दस्तयाब किया उसके 164 के बयान दर्ज कराए।

उन्हेल थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन वह फरार हो गया। इस दौरान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीमों का गठन कर आरोपित के बारे में सूचनाएं एकत्रित की गई। आरोपित के कब्जे से अपहृत बालिका की दस्तयाबी व उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाते हुए गोपनीय रूप से पता लगाकर 23 जून को बालिका को दस्तयाब किया। इसके बाद आरोपित दिलीप सिंह (24) पुत्र शंकर सिंह राजपूत निवासी रनायरा थाना गंगधार को गिरफ्तार किया। पीड़ित पक्ष की ओर से 12 अक्टूबर 2020 को उन्हेल थाने में अपहरण की गई नाबालिग के मामले में प्रकरण दर्ज कराया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version