धनबाद। धनबाद के न्यू टाउन हॉल में केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला के आयोजन किया गया। इसमें पक्ष-विपक्ष के विधायक, धनबाद के सांसद सहित केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद रही। इस दौरान सरकारी नौकरी पाने वाले युवकों को मंत्री, संसद और विधायकों के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरी पाने वाले युवकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा था वह इस रोजगार मेला के माध्यम से वे पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार के रोजगार मेले के छठे संस्करण में देश भर के करीब 70 हजार युवाओं के बीच सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटा गया। उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश में अभी अमृत काल चल रहा है और इस अमृत काल में केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरी पाने वाले युवा अपनी मेहनत और काबलियत से देश को विकास की उन ऊंचाइयों तक ले जाए जिसकी कल्पना लगातार देश के प्रधानमंत्री करते रहे है।
उन्होंने राज्य के हेमंत सोरेन सरकार पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार अपना चौथा वर्ष पूरा कर चुकी है लेकिन यहां के हालात बद से बदतर हो चुका है। यहां की सरकार विकास और योजनाओं के नाम पर लोगों को एक दूसरे से लड़वा रही है। स्थानीय नीति के नाम पर युवा एक दूसरे से लड़ रहे है। 60-40 के नाम पर यहां के युवा सड़कों पर उतर आए है।