रांची। धनबाद जिले के झरिया के भौंरा में चाल धंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आखिर यह कब तक चलेगा? बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि पुलिस-माफिया की सांठगांठ से धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन का धंधा फल फूल रहा है। धनबाद में एक सिपाही भी कुछ महीनों में करोड़पति कैसे बन जा रहा है? दारोगा और वरीय अधिकारियों की बात तो छोड़ ही दीजिए। नीचे से लेकर ऊपर तक अवैध कमाई करनेवालों ने मानवीय मूल्यों को उसी चाल में झोंक दिया है। उन्होंने कहा कि तस्वीरें देख कर मन द्रवित है।
धनबाद में पुलिस-माफिया की सांठगांठ से अवैध खनन का धंधा फल-फूल रहा है: बाबूलाल
Related Posts
Add A Comment