आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने बुधवार को कहा कि हम यूसीसी का समर्थन करते हैं, क्योंकि संविधान का आर्टिकल 44 भी कहता है कि देश में यूसीसी होना चाहिए। हालांकि इसके लिए सभी धर्म के लोगों, राजनीतिक पार्टियों और संगठनों से सलाह-मशविरा कर आम सहमति बनायी जानी चाहिए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को यूनिफॉर्म सिविल कोड देशभर में लागू करने की वकालत की थी। इसके बाद कांग्रेस, एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन आवैसी समेत विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर इसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश बताया था। मुस्लिम पर्सनल लॉ बॉर्ड ने भी मंगलवार को बैठक बुलायी और अपना पक्ष लॉ कमीशन के सामने रखने की बात कही।
इधर बुधवार को लॉ कमीशन के चेयरमैन जस्टिस ऋतुराज अवस्थी का भी बयान सामने आया। जस्टिस अवस्थी ने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है। हमने परामर्श प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए कमीशन ने आम जनता की राय मांगी है। कमीशन को यूनिफॉर्म सिविल कोड का नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर अब तक साढ़े आठ लाख जवाब भी मिल चुके हैं। जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने देशद्रोह कानून पर भी बात की। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए देशद्रोह कानून जरूरी है। कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में भी देशद्रोह से जुड़ी हुई धारा 124 (अ) को भारतीय दंड विधान में बरकरार रखने की सिफारिश की है।

पीएम मोदी ने की थी यूसीसी लागू करने की वकालत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को भोपाल में भाजपा के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द लागू करने की वकालत की थी। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लोगों को भड़काया जा रहा है। पसमांदा मुस्लिम राजनीति के शिकार हुए हैं। एक घर दो कानूनों से नहीं चल सकता। भाजपा यह भ्रम दूर करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version