189 उत्क्रमित माध्यमिक स्कूलों में 1890 लिपिक व 2079 कर्मियों की होगी नियुक्ति, 4069 पद सृजित: कैबिनेट ने राज्य के 189 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हैं, जहां नियुक्ति के लिए 4069 पद सृजित किए गए हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों के अतिरिक्त लिपिक और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। उक्त सृजित पद में लिपिक के 1890 और अन्य कर्मचारियों के 2079 पद हैं। इसके साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तहत गोला में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
शराब की बोतलों के होलो ग्राम की छपाई अब केंद्रीय संस्थान से: उत्पाद विभाग द्वारा राज्य में बेची जानेवाली शराब की बोतलों पर लगनेवाले होलोग्राम की छपाई अब केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान भारत प्रतिभूति मुद्रणालय नासिक में होगी। पहले यह काम मेसर्स प्रिज होलोग्राफी को दिया गया था।
कंपनी द्वारा गड़बड़ी किए जाने के कारण उसके साथ हुए एकरारनामा को रद्द कर दिया गया था। गढ़वा में खुलेगी आरोग्यम इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी: गढ़वा में एक और निजी विश्वविद्यालय खुलेगा। आरोग्यम इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी विधेयक 2023 के प्रारूप को कैबिनेट ने विधानसभा में रखने की मंजूरी दी।