रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 जून को देवघर जिले के सारठ प्रखंड स्थित 524 करोड़ रुपये की लागत वाली सिकटिया मेगा लिफ्ट ऐरिगेशन योजना का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस कप्तान सुभाष चन्द्र जाट, एसडीओ आशीष अग्रवाल सारठ विधानसभा क्षेत्र के झामुमो नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने संयुक्त रूप से हेलीपैड, सभास्थल व रुटलाईन का निरीक्षण किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा, सारठ प्रखण्ड अध्यक्ष लखेश्वर मुर्मू, सचिव अनिल सिंह, कुलदीप सिंह, रामकिशोर मण्डल युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव , बीडीओ, सीओ समेत सभी विभागीय कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।