रांची। गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने रविवार को बिजली दर और फिक्स चार्ज में की गई वृद्धि को जनहित के विरुद्ध करार दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यभर में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। इसके बावजूद बिजली दर में वृद्धि कर लोगों को जोर का झटका दिया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र दिन हो या रात हर घंटे बिजली कटती है। भीषण गर्मी में यह असहनीय हो जाती है। लोगों को निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल पा रहा है। बिजली कटने से लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है। इससे लोगों के दिनचर्या पर बुरा असर पड़ रहा है। कई स्थानों पर बिजली के नाम पर लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। लो वोल्टेज की वजह से पंखा चल नहीं रहा है और जलापूर्ति भी नहीं हो रही है। कहीं-कहीं तो तकनीकी खराबी आने पर मेंटेनेंस के नाम पर अलग से बिजली कटौती की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था की स्थिति खराब है।
इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे हैं। बिजली की आंख मिचौली के बीच ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत भी आ रही है। जल संकट भी बना हुआ है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से गांव के किसान खेतों में पानी नहीं पटा पा रहे हैं। फसल को नुकसान हो रहा है। शहरों में भी सुचारू रूप से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। पंखा हिलाकर गर्मी को भगाने में लगे हुए हैं। साथ ही लालटेन जलाकर घर को उजाला करने में लगे है। हमारे विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में बिजली कटौती कई-कई घंटे की जा रही है। जनजीवन प्रभावित है।