पीड़ित नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि उसकी मौसी और उसके ममेरे भाई ने साजिश रचकर काम के साथ पढ़ाई कराने के बहाने 45 साल के आदमी से उसकी शादी करा दी। उसने पुलिस को बताया कि वह खूंटी के एक स्कूल में पढ़ रही थी। नवंबर 2022 को मां से खर्च के पैसे लेने के लिए रांची आई थी। इस दौरान बिरसा चौक के पास उसकी मौसी और उसका ममेरा भाई काम के साथ पढ़ाई कराने की बात कहकर बाइक से उसे बोकारो के रीतूडीह ले गए।
कुछ दिनों के बाद उसका सौतेला भाई उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मौसी उसे ही डांटने लगी और चुप रहने को कहा। आरोपितों ने उसे तुलसी पिंडा में बैठाया और तीन लोगों के सामने उसके मौसेरे भाई से शादी करा दी। आरोपित ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध भी बनाया। नाबालिग ने आरोप लगाया कि ससुर ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उससे 20 हजार रुपये मांगने लगा। इसके बाद वह किसी भी तरह से भागकर रांची पहुंची। उसकी मां उसे अस्पताल ले गई तो पता चला कि वह गर्भवती है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।