नई दिल्ली। भारत की जीडीपी (सकल घरेलू घरेलू उत्पाद) वर्ष 2023 में 3.75 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। यह वर्ष 2014 में लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर के करीब थी। केंद्रीय वित्त मंत्री कार्यालय ने आज ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक इस तरह भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। भारत को अब वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में जाना जाता है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आारबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले हफ्ते मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में रियल जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी देखने को मिली, जो पूर्व के सात फीसदी के अनुमान से ज्यादा मजबूत है। दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5 फीसदी देखने को मिल सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version